क्षेत्र में ट्रैक्टर से बैट्री व अन्य सामान चोरी करने वाले को ग्रामीणों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले
1 min read
क्षेत्र में ट्रैक्टर से बैट्री व अन्य सामान चोरी करने वाले को ग्रामीणों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले।
लालापुर थाना अंतर्गत महेरा गांव से चोरी करके भाग रहा था युवक ग्रामीण ने दौड़कर रंगो हाथ पकड़ा
कल देर रात 1:00 बजे करीब मेहरा गांव से ट्रैक्टर की पटाशी खोलकर निकाला तभी उसी गांव के कन्हैया पाण्डेय लेकर भागते हुए देख लिये उसके बाद उन्होंने उसको दौड़ते दौड़ते महेरा से करीब 2 किलोमीटर दूर नागनपुर गांव में जाकर उस गांव के भी नीरज त्रिपाठी की मदद से पकड़ लिए उसके बाद पूछताछ करने पर पता चला कि युवक घुरी गांव का निवासी था युवक अपना नाम बताया राम शंकर भारतीय पिता का नाम बुदुन भारतीय उसके बाद जो लोग पकड़े थे लालापुर थाने में फोन करके सारी बात बताएं उसके बाद पुलिस ने युवक को अपने साथ ले गए क्षेत्र में इसके पहले भी इस तरह की कई वारदात हुई हैं ट्रैक्टर की बैटरी चोरी तो कभी डीजल चोरी क्षेत्र इससे बहुत परेशान था यहां के आसपास के कई गांव में इस तरह की चोरी की वारदात आए दिन होती रहती थी लेकिन कोई अभी तक पकड़ नहीं पाया था पूरे क्षेत्र के लोग चोरी से परेशान थे खासकर ट्रैक्टर में ज्यादातर चोरी हुई है घुरी गांव में भी तीन से चार ट्रैक्टर की बैटरी चोरी हुई है दो लोग का समरसेबल चोरी हुआ है यह अकेले पकड़ा गया है इसके साथ ही भी हैं उनको भी पता लगये पुलिस टीम भी काफी दिनों से इसकी तलाश कर रही थी क्षेत्र में चोरी के कई FIR थाने में दर्ज हैं
AIN भारत न्यूज़ संवाददाता सतीश द्विवेदी की ख़ास रिपोर्ट खबर भी असर भी लालापुर प्रयागराज 7897326516