थाने के दीवान समेत 11 नामजद व 20 अज्ञात पर मुकदमा, मारपीट के साथ रिवाल्वर लहराकर धमकाने का आरोप
1 min read
_*VARANASI NEWS*_
वाराणसी : थाने के दीवान समेत 11 नामजद व 20 अज्ञात पर मुकदमा, मारपीट के साथ रिवाल्वर लहराकर धमकाने का आरोप।
_वाराणसी। शिवपुर थाना के मीरापुर बसहीं क्षेत्र की अशोकपुरम कॉलोनी में जमीन विवाद को लेकर मारपीट हो गई। इसमें एक पक्ष से पांच लोग घायल हो गए। आरोप है कि हमलावरों के साथ मौजूद दीवान ने रिवॉल्वर लहरा कर सबको धमकाया। 15 दिन से विवाद चल रहा था। पुलिस इस मामले में कई बार हस्तक्षेप कर चुकी है। कॉलोनीवासियों का आरोप है कि 20 वर्षों से जमीन खरीद कर मकान बना कर रह रहे हैं। नगर निगम द्वारा सीवर लाइन भी बिछाई गई है। बिजली के खंभे भी लगाए गए हैं। इसके बावजूद दूसरा पक्ष रास्ते को अपनी जमीन बताते हुए उस पर दीवार बना रहा है।_
