November 1, 2025 03:57:26

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

मां काली का वार्षिक श्रृंगार हरिकीर्तन भंडारा देवी जागरण का कार्यक्रम सम्पन हुआ

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

मां काली का वार्षिक श्रृंगार हरिकीर्तन भंडारा देवी जागरण का कार्यक्रम सम्पन हुआ……

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर…मुगलसराय जिला चंदौली हर साल की भाती इस साल भी बड़ी धूम धाम के साथ जी टी रोड वी आई पी गेट के सामने स्थित प्राचीन मां काली माता के श्रावणी वार्षिक हरियाली श्रृंगार के उपलक्ष में विशाल भंडारा , हरिकीर्तन व देवी जागरण कार्यक्रम का आयोजन माता रानी के प्रांगण में सम्पन्न हुआ। मां काली का वार्षिक हरियाली श्रृंगार व मंदिर को माता रानी का भक्त संदीप माली द्वारा बड़े ही आकर्षक , मनमोहक ढंग से विभिन्न प्रकार के फल फूल माला से सजाया गया था। जो भक्तो के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। हजारों की संख्या में भक्तो ने मां का दर्शन प्राप्त कर अपना मनोकामना पूर्ण करने का आशीर्वाद मांगा।* *विद्वान आचार्यों पंडित विजय गुरु, पंडित अमित गुरु एवम सप्तमंडल पुरोहितों द्वारा सप्तघृत मात्रका एवम काली सहस्त्र नामावली के द्वारा हवनाहूती द्वारा लोक कल्याण एवम नगर कल्याण हेतु विशेष पूजन एवम पाठ द्वारा मां काली का विशेष पूजन अर्चन किया गया। माता रानी के दरबार में चर्चित गायक कलाकार अशोक सिद्धार्थ ( केसरवानी ) सहित कई सुप्रसिद्ध गायको कलाकारों का देवी गीत भजन लाऊड स्पीकर साउंड के माध्यम से कई दिनों से लगातार पूरे नगर में गुजता रहा जिससे पूरा नगर भक्तिमय का वातावरण हो गया था।* *इस शुभ अवसर पर प्रसाद के रूप में वितरण हेतु पुड़ी , सब्जी , बुनिया का प्रसाद अजय जायसवाल और राकेश हलुवाई कारीगर द्वारा तैयार कर माता रानी को भोग लगाने के पश्चात ही विशाल भंडारा में हजारों की संख्या में उपस्थित मां के भक्तो को प्रसाद का वितरण किया गया। संजय राही के पूरे टीम द्वारा हरिकीर्तन का कार्यक्रम भी जोरदार रहा , तत्पश्चात वही वाराणसी सहित पूर्वांचल के नामचीन गायक कलाकारों हंसराज यादव , सुरेंद्र मिश्रा, प्रियंका पाण्डे, आलोक नादान , ज्योति जगमग , निशा मल्होत्रा , राकेश संगम , आनंद गुप्ता , सुरेंद्र सुगम , नेहा जी द्वारा देवी जागरण कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक देवी गीत भजन माता रानी के चरणों में समर्पित करते हुए श्रोताओं के सम्मुख प्रस्तुत करते रहे , श्रोतागण कार्यक्रम के बीच-बीच में मां के जयकारा का उदघोष करते रहे , तालिया बजाकर , झूमते व नाचते रहे। भंडारा व देवी जागरण का कार्यक्रम देर रात्रि तक चलता रहा।
आयोजक मंडल द्वारा सभी कलाकारों अतिथियों को अंगवस्त्रम व प्रसाद देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन भूप नारायण गुप्ता बाबुल एवं गायक अशोक सिद्धार्थ केसरवानी ने संयुक्त रूप से किया तो सभी के प्रति आभार व्यक्त धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष आशुतोष जायसवाल ने किया।
उपरोक्त आयोजन श्री माता काली धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट एवम नगर के सम्मानित नागरिकों व भक्तो के सहयोग से किया गया था। ट्रस्ट के सदस्यों ने सभी नगर वासियों , मां के भक्तो , पुलिस प्रशासन , जिला प्रशासन , नगर पालिका परिषद को शांति ढंग से कार्यक्रम संपन्न कराने पर धन्यवाद प्रस्तुत किया। उक्त अवसर पर हरी प्रसाद गुप्ता , बिल्लू पाहवा, शिव कुमार पप्पू , शुभम केशरी , नथुनी छन्नू माली , सुनील यादव , मुकेश शर्मा , राजकुमार अग्रवाल , रूपेश रस्तोगी , पवन कुमार , प्रद्युम , विजय , पवन , मो कैफ , संजय कन्नौजिया , लालू , आलोक , दीपक , प्रवीण , दिनेश , रमेश जायसवाल विधायक , डा विनोद बिंद सांसद , सोनू किन्नर चेयरमैन , सहित सैकड़ों की संख्या में नगर के सम्मानित संभ्रात नागरिकगण , भक्त सामिल होकर अपना अपना सराहनीय सहयोग प्रदान किया।
हंसराज शर्मा (mgs)
Ain भारत न्यूज़

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें