दो जवानों के हत्या के बाद भी नहीं रुक रहा शराब तस्करी
1 min read
दो जवानों के हत्या के बाद भी नहीं रुक रहा शराब तस्करी
डीडीयू नगर।पिछले माह बाड़मेर एक्सप्रेस ट्रेन में आरपीएफ के दो जवानों की हत्या होने और इस मामले में पांच बदमाशों की गिरफ्तारी की घटना के बाद भी शराब तस्करों के हौसले बुलंद हैं। ट्रेनों से बिहार में शराब तस्करी का लगातार प्रयास किया जा रहा है। मंगलवार को सहरसा हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन में जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने 70 हजार रुपये मूल्य की अंग्रेजी शराब बरामद की है। वहीं चार तस्करों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किय गया।
राजकीय रेलवे पुलिस के प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह और आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि शराब तस्करी रोकने के लिए रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में लगातार चेकिंग किया जा रहा है। सोमवार की रात महाराष्ट्र के बांद्रा से सहरसा जा रही सहरसा हमसपर एक्सप्रेस प्लेटफार्म संख्या दो पर पहुंची। ट्रेन के एस-5 कोच में चेकिंग किया जा रहा था। तभी चार शराब तस्कर पकड़े गए। इनके पास से चार बैगों में 480 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।
शराब तस्कर छिवकी प्रयागराज से ट्रेन में सवार हुए थे।
गिरफ्तार राहुल कुमार यादव निवासी ग्राम हीराटोल, साहेबपुर कमाल, बेगूसराय, सन्नी कुमार निवासी ग्राम रघुनाथपुर, साहेबपुर कमाल, बेगूसराय बिहार, कन्हैया कुमार निवासी ग्राम पथिलाटोल, थाना मुफसिल, बेगूसराय बिहार और गौरव कुमार निवासी ग्राम लतरा, थाना गोपालपुर, भागलपुर बिहार का मुकदमा दर्ज किया गया। बरामद शराब की कीमत 70 हजार रुपये बताई गई। इसके पहले जीआरपी और आरपीएफ ने सोमवार को भी 7680 रुपये मूल्य की शराब बरामद कर दो तस्करों का चालान किया था। इतनी बड़ी घटना के बाद भी स्थानीय रेलवे स्टेशन से शराब तस्करी को लेकर चर्चा है।
