रामनगर की विश्व प्रसिद्ध रामलीला 17 सितंबर से शुरू होगी, तैयारियां अपने अंतिम चरण में पहुंच गई हैं
1 min read*(पत्रकार राहुल मोदनवाल)*
_*VARANASI NEWS*_
_*रामनगर की विश्व प्रसिद्ध रामलीला 17 सितंबर से शुरू होगी, तैयारियां अपने अंतिम चरण में पहुंच गई हैं।*_
_*वाराणसी। 17 सितंबर से शुरू हो रही विश्व प्रसिद्ध रामनगर की रामलीला की तैयारियाँ अपने अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। इस ऐतिहासिक आयोजन के लिए रामनगर को राममय कर दिया गया है और रंगरोगन का कार्य अंतिम स्तर पर है।सजावट और तैयारियों में जुटे आयोजक अब मुख्य किरदारों के प्रशिक्षण को अंतिम रूप दे रहे हैं। रामचरित मानस के बालकांड के 175 दोहों का पाठ भी अंतिम चरण में है। सभी को अनंत चतुर्दशी की शाम का बेसब्री से इंतजार है।*_
