शादीशुदा शख्स ने 7 राज्यों में की 15 शादियां, हुआ गिरफ्तार
ब्रेकिंग/ओडिशा
शादीशुदा शख्स ने 7 राज्यों में की 15 शादियां, हुआ गिरफ्तार।
ओडिशा में 43 साल के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. इस शख्स पर 15 महिलाओं से शादी करने,
उनके अश्लील वीडियो बनाने और क्लिप का उपयोग करके उन्हें ब्लैकमेल करने के आरोप हैं।
इसकी पहचान बिरची नारायण नाथ के रूप में हुई है. आरोपी तलाकशुदा और विधवा महिलाओं को अपना टारगेट बनाता था।

 
                         
                                 
                                 
                                