मकराना.अंजुमन कमेटी के होने वाले चुनाव में मकराना उधोगपति समाजः सेवक.मो रफीक गौड़ सहाब सचिव पद पर चुनाव लड़ेंगे.
1 min read 
                मकराना.अंजुमन कमेटी के होने वाले चुनाव में मकराना उधोगपति समाजः सेवक.मो रफीक गौड़ सहाब सचिव पद पर चुनाव लड़ेंगे.
Ain भारत न्यूज़
नागौर जिला ब्यूरो
अब्दुल खालिक चौहान
मकराना.17 सितंबर मकराना अंजुमन न्यू कमेटी चुनाव में अबकी बार सचिव पद पर मकराना के उद्योग पती समाजःसेवक हाजी मो रफीक गोड सहाब चुनाव लड़ेंगे.बीते वक्त में मुस्लिम समाजःमें  काफी बुराइयों ने जैसे शादी में दहेज प्रथा फिजूल खर्ची.नाच गाना )आदि ने जन्म ले लिया है.जो धनाढ़य परिवारों में बहुत ज्यादा देखने को मिल रहा है पिछली कमेटी  धनाड्यो को रोकने में नाकाम हुई.समाजः में असंतोष फैला.अबकी बार समाजः के युवाओं ने काबिल दबँग कमेटी
चुनने का बीड़ा उठाया है.सदर पद पर इमाम गुलाम सय्यद सहाब को चयनित किया है.व सचिव पद पर मो रफीक गौड़ सहाब को चयनित किया है.मुस्लिम समाजः के युवा इनका फुल स्पोर्ट कर रहे है.बाकी के पदो पर भी सही काबिल व्यक्ति को चयनित करेंगे.

 
                         
                                 
                                 
                                