वाराणसी में डेंजर लेवल के करीब पहुंचीं गंगा जी, प्रशासन ने 299 परिवार के 16 सौ से अधिक लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया
1 min read*(पत्रकार राहुल मोदनवाल)*
_*BREAKING NEWS VARANASI*_
वाराणसी में डेंजर लेवल के करीब पहुंचीं गंगा जी, प्रशासन ने 299 परिवार के 16 सौ से अधिक लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया।
*वाराणसी। गंगा नदी का जलस्तर वाराणसी में तेज गति से बढ़ रहा है। सोमवार शाम 4 बजे तक केंद्रीय जल आयोग के अनुसार जलस्तर 70.76 मीटर पर पहुंच चुका है, जिसमे 0.5 सेमी प्रति घण्टा की रफ्तार से वृद्धि दर्ज की जा रही है। बता दें वाराणसी में गंगा नदी का चेतावनी बिंदु (वार्निंग लेवल) 70.26 मीटर है।(डेंजर लेवल) 71.26 मीटर है व अबतक का हाई फ्लड लेवल (एचएफएल) 73.90 मीटर है।अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) वन्दिता श्रीवास्तव के अनुसार जनपद में कुल 46 बाढ़ राहत शिविर स्थापित किये गए हैं, जिनमे से 14 बाढ़ राहत शिविर क्रियाशील हैं, जिनका विवरण निम्नलिखित है।*
*1-प्राथमिक विद्यालय सालारपुर
 2-प्राथमिक विद्यालय सरैया
 3-प्राथमिक विद्यालय ढेलवरिया
 4-चित्रकूट कान्वेंट स्कूल नखीघाट
 5-सिटी गर्ल्स स्कूल, बड़ी बाजार
 6-दीप्ती कान्वेंट स्कूल, हुकुलगंज
 7-नवोदय पब्लिक स्कूल, दानियालपुर
 8-रामजानकी मंदिर, ढेलवरिया
 9-तुलसी निकेतन, हुकुलगंज
 10-नवयुग विद्या मंदिर, ढेलवरिया
 11-प्राथमिक विद्यालय रामपुर ढाब
 12-जे पी मेहता इंटर कॉलेज
 13-सुभाष इंटर कॉलेज, कोनिया
 14-सरस्वती इंटर कॉलेज, हुकुलगंज

 
                         
                                 
                                 
                                