सुमेरी का पूरा मालक हरिहर में अधेड़ पुरुष का अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में चर्चाओं का माहौल गर्म
 
                सुमेरी का पूरा मालक हरिहर में अधेड़ पुरुष का अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में चर्चाओं का माहौल गर्म
फाफामऊ संवाददाता की रिपोर्ट
थाना फाफामऊ क्षेत्र अंतर्गत हाईवे से सुमेरी का पूरा जाने वाले मार्ग पर दिलीप प्रधान के खेत के पास सड़क पर एक अज्ञात शव उम्र करीब 42 वर्ष मिलाने कि सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष फाफामऊ अश्विनी कुमार सिंह वह सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर उक्त शव को आसपास के क्षेत्र लोगो से भरसक पहचान करने का प्रयास किया। किंतु पहचान नहीं हो सकी, जांच के क्रम में नियमानुसार सबइंस्पेक्टर रमेश कुमार द्वारा पंचायत नामा कार्यवाही पूर्ण कर शव की सुरक्षा की लिहाज से एस आर एन चिकित्सालय मोर्चरी प्रयागराज को कांस्टेबल अंकित के द्वारा पीएम करने के लिए भेजा गया। साथ ही मीडिया के माध्यम से यह संदेश जनहित में कराया कि जिस किसी व्यक्ति को इस शव की पहचान हो सके वह थाना फाफामऊ के मोबाइल नंबर 7839865164 पर सूचना दे सकते हैं।

 
                         
                                 
                                 
                                