ग्राम पंचायत धारा में दीपावली के शुभ अवसर पर प्रधान पति मनोज मिश्रा द्वारा गौशाला में गौ माता की भव्य पूजा अर्चना।
1 min read 
                लालापुर प्रयागराज ग्राम पंचायत धारा में दीपावली के शुभ अवसर पर प्रधान पति मनोज मिश्रा द्वारा गौशाला में गौ माता की भव्य पूजा अर्चना ।
Ain भारत संवाददाता सतीश द्विवेदी खास रिपोर्ट खबर भी असर भी लालापुर प्रयागराज
ग्राम पंचायत धारा में दीपावली के शुभ अवसर पर प्रधान पति मनोज मिश्रा द्वारा गौशाला में गौ माता की भव्य पूजा अर्चना कर आसपास के गरीब मजदूर व असहाय लोगों को मिठाई बाटा गौशाला में उपस्थित तकरीबन 100 लोगों की मौजूदगी थी ग्राम प्रधान के द्वारा या कार्य देखकर लोगों में खुशी झलकी लोगों को कहना है कि इस तरह के प्रधान हर गांव में होना चाहिए जो गौशाला के साथ-साथ गांव के लोगों का भी ख्याल रखें ग्राम प्रधान के साथ गांव की गड़मान्य लोग मौजूद थे

 
                         
                                 
                                 
                                