ललई गांव में दर्जनों लोग डायरिया की चपेट में, एक महिला की हो चुकी है मौत
1 min read 
                ललई गांव में दर्जनों लोग डायरिया की चपेट में, एक महिला की हो चुकी है मौत
AIN भारत न्यूज़ संवाददाता सतीश द्विवेदी की ख़ास रिपोर्ट खबर भी असर भी लालापुर प्रयागराज
प्रयागराज ।।  यमुनानगर (बारा)
क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ललई गांव में डायरिया से एक महिला की मौत हो चुकी है, जबकि दर्जनों से अधिक लोग इस बीमारी की चपेट में हैं। गांव की अमाहू आदिवासी कई दिनों से बीमारी की चपेट में हैं।उन्हें देखने के लिए ससुराल से उनकी बेटी सीता(28वर्ष) मायके आई थी। इसी बीच वह भी डायरिया से पीड़ित हो गई।उसे एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके अलावा सुरेश चौहान, बेटू चौहान,फतेह बहादुर(60वर्ष), शशि (12वर्ष) तथा रामपाल यादव का परिवार भी इसकी चपेट में आ गया। राजू पाल, सुरेश पाल,सूरजपाल, राकेश पाल, बहादुर पाल, अनवर अली, रहमत उल्ला,वसीम,सीताराम आदि भी डायरिया की चपेट में हैं। इन सभी का इलाज निजी अस्पतालों में चल रहा है। सीएचसी अधीक्षक डॉ अभिषेक सिंह ने बताया कि सूचना पर टीम मौके पर भेजी गई है। बीमार लोगों को दवा वितरण की गई है। मृतक महिला निजी अस्पताल में भर्ती थी, उसकी मौत डायरिया से नहीं, बल्कि किसी अन्य बीमारी से हुई है।

 
                         
                                 
                                 
                                