 
                कौंधियारा पाण्डेय तिराहे पे हुई चर्चा
AIN भारत न्यूज संवाददाता गजेन्द्र पाण्डेय कौंधियारा खबर भी असर भी
कौंधियारा पांडे तिराहे से भराहरा खीरी पिपरहटा चिपौंधा देवरा तिराहा तक जाने वाली पक्की सड़क जो अत्यंत ही खराब स्थिति में है इसी के संबंध में सोए हुए अधिकारियों ठेकेदार एवं प्रशासन को जगाने के लिए हम सभी किसान व्यापारी मजदूर एवं ग्रामवासी मिलकर शीघ्र ही धरना देने का काम करेंगे जिसमें आप सभी लोगों का सहयोग प्रार्थनीय है आप लोग अपना विचार ग्रुप में व्हाट्सएप के माध्यम से देने की कृपा करिए जिससे आगे की रणनीति बनाई जा सके। ऐसा लोगों का कहना है

 
                         
                                 
                                 
                                