 
                AIN भारत  संवाददाता विनीत द्विवेदी ब्लाक शंकरगढ़ प्रयागराज mobile 7518690536
   विनीत द्विवेदी की खास रिर्पोट ब्लॉक शंकरगढ़ सामुदायिक स्वास्थय  केन्द्र में   किया गए निरीक्षण  में पाया की सभी कार्य सुचारू रूप से संचालित पाए गए मौके पर
प्रमुख डॉक्टर अभिषेक सिंह  से भी मुलाकात किया जोकि अपने निर्धारित समय पर स्वास्थ केंद्र पर उपलब्ध पाए गए l
स्वास्थ्य केन्द्र में सभी मरीजों ने लिए फ्री दवाई  फ्री जांच तथा x -Ray की सुविधा मौजूद है । डॉक्टर साहब ने सभी से आग्रह किया की ज्यादा से ज्यादा लोग केंद्र पर आए और इस सुविधा का लाभ ले।

 
                         
                                 
                                 
                                