
AIN भारत संवाददाता विनीत द्विवेदी ब्लाक शंकरगढ़ प्रयागराज mobile 7518690536
विनीत द्विवेदी की खास रिर्पोट ब्लॉक शंकरगढ़
युवक की लापरवाही से हुआ एक्सिडेंट
घटना टकटई के पास की है जहा पर एक युवक जिसका नाम राकेश पासी s/o श्री गया प्रसाद पासी है
टकटई से अपने गांव जा रहा था । युवक हाथ छोड़कर मोटरसाइकिल चला रहा था l जिस कारण उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और रोड के बाहर खड्ढे में कूद गए लोगो ने डायल 100 को और एम्बुलेंस को बुलाया । जिसके द्वारा युवक को समुदायिक स्वास्थ केंद्र शंकरगढ़ लगा गया और उसका उचित इलाज किया गया l