भगवत्कृपा से प्राप्त जीवन को भगवत्प्रेम में लगाएं,संसार में नहीं: देवी जया गौतम
1 min read
भगवत्कृपा से प्राप्त जीवन को भगवत्प्रेम में लगाएं,संसार में नहीं: देवी जया गौतम
AIN भारत न्यूज़ संवाददाता सतीश द्विवेदी की ख़ास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज
प्रयागराज यमुनानगर
ग्राम पंचायत पिपरांव में श्रीमद्भागवत महापुराण कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ महोत्सव में श्रीकांत मिश्रा (पप्पू मिश्रा) एवं उनकी धर्मपत्नी को भक्ति की ओर ले जाने के लिए व्यासपीठ से देवी जया गौतम ने कहा कि भक्त की आराधना और भक्ति यदि अडिग और सच्ची लगन है तो भगवान स्वयं ही अपने भक्तों की रक्षा करने को धराधाम में अवतरित हो जाते हैं। अर्थात जो भी कार्य ईश्वर पर निर्भर होकर करेंगे, उसमें सफलता अवश्य मिलेगी। आगे बताया कि मानव जीवन कई जन्मों के पुण्यों के बाद प्राप्त होता है। अतः इस मानव जीवन को व्यर्थ न जाने दें। भगवान की आराधना,परोपकार और सामाजिक कार्यों में लगाएं।सत्संग व शास्त्रों में वर्णित आदर्शों को जिज्ञासु बनकर श्रवण कर जीवन में उतारें। जीवन में क्रोध,लोभ,मोह,हिंसा और संग्रह का त्याग करना चाहिए। इसके बाद भगवान विष्णु के अवतारों का वर्णन, समुद्र मंथन, भक्त प्रह्लाद चरित्र, ध्रुव चरित्र, अजामिल और प्रहलाद की भक्ति का रसपान कराते हुए कथा का समापन कर भागवत भगवान की दिव्य आरती उतारी। इस दौरान केसरी नंदन मिश्रा, अंजनी मिश्रा, सुशील मिश्रा, राजकुमार, महेश प्रसाद त्रिपाठी, सुमंत भार्गव, रंजय कन्नौजिया, मनोज मिश्रा, शिवकेश शर्मा, अतुल द्विवेदी, शिवकुमार जायसवाल, शिवचंद्र जायसवाल, गुलाब यादव, सौखी यादव, नीलू द्विवेदी, मनोज जायसवाल सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे। ग्राम प्रधान पिपरांव ओमप्रकाश मिश्रा (बाबा) ने उपस्थित श्रोताओं का आभार जताया।
