मौलाना अब्दुल कलाम आजाद की जयंती पर नोट बुक बांटी गई
1 min read 
                मौलाना अब्दुल कलाम आजाद की जयंती पर नोट बुक बांटी गई
AIN BHARAT
GHAZIPUR 
देवकली गाजीपुर उतर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष मंडल प्रभारी वाराणसी नईम प्रधान स्कूली बच्चों को मौलाना अब्दुल कलाम आजाद की जयंती पर नोट बुक बांटा और कहा कि आजाद ने भारत में आधुनिक शिक्षा को आगे बढ़ाया और अपने मंत्री रहते बहुत से विश्वविद्यालय और कालेजों की नींव रखी उन्होंने हमेशा शिक्षा को आगे बढ़ाया हमें अब्दुल कलाम आजाद के सपनों का देश बनाना है जहां सभी वर्गों को मुफ्त शिक्षा मिल सके हमें चाहिए कि अपने आस पास असहाय लोगों के बच्चों को शिक्षा दे उन्होंने बुक , नोट बुक,फीस, इत्यादि की व्यवस्था कर के बच्चों को शिक्षा दिया जाए साथ में जुनैद अहमद,अनवर खान,सबीहुल हसन,राइस अहमद इत्यादि

 
                         
                                 
                                 
                                