प्रोफेसर डॉ रणधीर सिंह क्रीड़ा परिषद के सदस्य नियुक्त जनपद का मान बढ़ाया
1 min read
प्रोफेसर डॉ रणधीर सिंह क्रीड़ा परिषद के सदस्य नियुक्त जनपद का मान बढ़ाया
महात्मा गाँधी कशी विद्द्यापीठ के कुलपति नें किया नियुक्त
( चंदौली)महात्मा गांधी काशी पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर विद्यापीठ वाराणसी के कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी ने सत्र 2024 -25 हेतु क्रीडा परिषद का गठन किया जिसमें सढान गांव निवासी प्रोफेसर डॉ रणधीर सिंह को सदस्य के रूप में एक वर्ष के लिए नियुक्त किया है । प्रोफेसर डॉ रणधीर सिंह शारीरिक शिक्षा विभाग में डॉ राम मनोहर लोहिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय भैरव तालाब (राजातालाब ),वाराणसी में कार्यरत हैं तथा ग्राम सढान ( पूरा) जनपद चंदौली के मूल निवासी हैं स प्रोफेसर डॉ रणधीर सिंह विभिन्न विश्वविद्यालय के एकेडमिक काउंसिल के सदस्य के रूप मे नामित है इनकी माध्यमिक शिक्षा बाबा कीनाराम इंटर कालेज रामगढ़, स्नातक काशी हिन्दू विश्वविद्द्यालय वाराणसी तथा स्नात्तकोत्तर लखनऊ विश्वविद्द्यालय से शारीरिक शिक्षा से प्राप्त किये है और गोल्ड मेडलिस्ट रहे तथा फुटबाल के अच्छे खिलाड़ी रहा चुके है स बीएचयू व लखनऊ विश्वविद्द्यालय फुटबाल टीम के सदस्य भी रह चुके स देश के प्रतिष्ठित विभिन्न चयन बोर्डों एवं उच्च शिक्षा आयोग हेतु विषय विशेषज्ञ के रूप में अपनी सेवाएं समय-समय पर प्रदान करते रहते हैं। इनके द्वारा शारीरिक शिक्षा के क्षेत्र में तीन महत्वपूर्ण पुस्तकों का लेखन भी किया गया है।
Ain भारत न्यूज़
हंसराज शर्मा mgs
