कटघरा खादिमान के पूर्व प्रधान जनार्दन सिंह का निधन
1 min readकटघरा खादिमान के पूर्व प्रधान जनार्दन सिंह का निधन
A I N भारत
आबिद शमीम
नंदगंज(गाजीपुर)।देवकली ब्लाक अंतर्गत ग्राम कटघरा के निवासी पूर्व प्रधान जनार्दन सिंह उर्फ बुल्ला का 66वर्ष की उम्र में निधन हो गया । श्री सिंह करीब दो सप्ताह से बीमार थे जिनका इलाज वाराणसी में चल रहा था, जहां उन्होंने अंतिम सांस लिया।उनके निधन की खबर सुनते ही गांव में सन्नाटा छा गया।वह कटघरा खादिमान के पूर्व प्रधान और पत्रकार पीयूष कुमार मयंक के चाचा थे।
नंदगंज पत्रकार परिषद ने उनके निधन पर एक बैठक कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

 
                         
                                 
                                 
                                