ग्राम पंचायत से नगर पंचायत बनने के बाद भी 34 साल पहले 1990 में बने रोड पर आज तक नहीं हुआ कोई कार्य राजीव नयन मिश्र एडवोकेट
 
                ग्राम पंचायत से नगर पंचायत बनने के बाद भी 34 साल पहले 1990 में बने रोड पर आज तक नहीं हुआ कोई कार्य राजीव नयन मिश्र एडवोकेट
आरटीआई कार्यकर्ता राजीव नयन मिश्र एडवोकेट वार्ड नं01 पूरे तोरई नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह प्रतापगढ़ ने नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह प्रतापगढ़ में सम्मानित लोगों तथा सम्मानित पत्रकार बन्धुओं से वार्ता करते हुए यह बताया कि ग्राम पंचायत के समय में 1990 में बने रोड पर नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह प्रतापगढ़ बनने के डेढ़ साल बीत जाने के बाद दो बार जनप्रतिनिधि अधिकारियों के साथ नाप कराने के बाद भी आज तक नहीं बन पाया है और अभी भी नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह प्रतापगढ़ के लगभग सभी वार्डों के मार्गों पर कहीं न कहीं जल भराव की समस्या है इस बिषय पर समाज को चिन्तन करने की जरूरत है। 34 साल में कितने जनप्रतिनिधि बने सरकार ने फण्ड भी दिया लेकिन विकास नहीं हो पाया राजनीति में कूटनीति करना सही है लेकिन कूटनीति की वजह से समाज का विकास रूक जाये और समाज को विखडिंत कर दिया जाये यह कहाँ तक सही है गाँव समाज के सम्भ्रान्त नागरिकों जिनका समाज अनुसरण करता है कुछ निहित स्वार्थी लोगों के साथ मिलकर कूटनीति के जरिये जनप्रतिनिधि का चुनाव करते हैं जिसको चुनाव में खड़ा कराये है उसी का साथ छोड़कर अपने हितलाभ के लिए जीतने वाले के साथ चले जाते हैं और विकास में बाधक बन जाते हैं। उनको लगता है कि मै जो कर रहा हूँ वही सही है और समाज को उसी दिशा में ढकेल देते हैं समाज को गलत दिशा में ले जाने का कृत्य कहां तक सही है समाज के सम्भ्रान्त नागरिकों और कुछ निहित स्वार्थी लोगों को ऐसी कूटनीति के लिए बारम्बार प्रणाम करते हुये विनम्र निवेदन करता हूँ कि अब तो सुधर जाईये और विकास की गति को अवरूद्ध करने का प्रयास बन्द दीजिये और आगे की पीढ़ी के लिये अच्छे और विकसित समाज बनाने के लिये नि:स्वार्थ भावना के साथ संकल्प करिये तभी एक अच्छे विकसित समाज की परिकल्पना की जा सकती है। समाज के विकास के लिये जातिवाद धर्मवाद पार्टीवाद से ऊपर उठकर सोचें परिवर्तन की सोच और नि:स्वार्थ भागीदारी से ही समाज का विकास होगा।

 
                         
                                 
                                 
                             
                             
                            