विज्ञान प्रदर्शनी एवं बाल मेले का आयोजन पं० हनुमत दत्त त्रिपाठी इंटर कालेज में संपन्न
1 min read
विज्ञान प्रदर्शनी एवं बाल मेले का आयोजन पं० हनुमत दत्त त्रिपाठी इंटर कालेज में हुआ संपन्न
थरवई क्षेत्रिय संवाददाता
थरवई / थरवई क्षेत्र अंतर्गत पंडित हनुमत दत्त त्रिपाठी इण्टर कालेज इस्माइलगंज प्रयागराज में बच्चों की प्रतिभा को निखारने व प्रदर्शित करने के लिए विज्ञान प्रदर्शनी एवं बाल मेले का आयोजन शनिवार को बड़े ही भव्य तरीके संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के प्रबन्धक महेश पति त्रिपाठी द्वारा दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर किया। कार्यक्रम में छात्र एवं छात्राओं द्वारा बाल मेले का आयोजन कर अपनी खुशी जाहिर की वहीं प्रतिभावान छात्र-छात्राओं ने विज्ञान के कई अनोखे जीवन उपयोगी उपकरणों के मॉडल प्रदर्शित कर उपस्थित लोगों को आश्चर्यचकित किया। बताते चले प्रदर्शनी में मानव अंगों को प्रस्तुत करते हुए श्वसन तंत्र को बहु खूबी ढंग से प्रदर्शित करते हुए निरोगि काया एवं लंबी उम्र जीने के वैज्ञानिक प्रयोग के बारे में बतलाया। डे एण्ड नाइट वर्किंग मांडल प्रस्तुत कर हर समय अनुकूल, जीवन उपयोगी उपकरण से परिचित कराया तो दूसरी तरफ सोलर कूलर से बिजली के बचत का मूल मंत्र समझाते हुए पानी के शुद्धिकरण के बारे में प्रदर्शनी के माध्यम से संदेश देते हुए सोलर सेल के उपयोग एवं उससे होने वाले फायदे के बारे में उपस्थित लोगों को समझाया। दूसरी तरफ विभिन्न प्रकार के कई अन्य जीवनपयोगी वस्तुओं के बारे में बच्चों द्वारा बाल मेले के माध्यम से लोगों को समझाया। इस विज्ञान प्रदर्शनी एवं बाल मेले के समापन में आए हुए अतिथियों का आभार संस्थान के प्रधानाचार्य वेद प्रकाश मिश्रा द्वारा धन्यवाद देते हुए प्रस्तुत किया। साथ ही छात्र-छात्राओं के प्रदर्शनी की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय इस्माइलगंज प्रथम व इस्माइलगंज सेकेंड की प्रधानाध्यापिका गरिमा तिवारी, सीमा सिंह व टीचर्स में दिव्या त्रिपाठी, इफ्फत जहां साथ ही पंडित हनुमत दत्त त्रिपाठी इंटर कॉलेज के समस्त टीचर्स गण व क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।