September 17, 2025 02:34:34

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

चंदौली पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मे स्थित राजकीय महिला चिकित्सालय पीपी सेंटर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने शुक्रवार को आदर्श टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन किया।

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

चंदौली पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मे स्थित राजकीय महिला चिकित्सालय पीपी सेंटर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने शुक्रवार को आदर्श टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन किया।

 

 

(चंदौली) पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मे स्थित राजकीय महिला चिकित्सालय पीपी सेंटर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने शुक्रवार को आदर्श टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन किया। उक्त टीकाकरण केंद्र में अब सातो दिन बच्चों को निःशुल्क टिका लगाये जायेंगे।

इस दौरान सीएमओ डॉ युगल किशोर राय ने बताया कि उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशानुसार राजकीय महिला चिकित्सालय पीपी सेंटर में पहले से ही टीकाकरण का कार्य चल रहा था परन्तु शासन की मंशा थी कि टीकाकरण केन्द्र को मॉडर्न बनाया जाए ताकि बच्चे टीका लगवाने आएं तो उन्हें एक अच्छा माहौल दिया जा सके। जैसे बच्चों के खेलकूद लायक खिलौने सहित दीवालों पर अच्छे अच्छे चित्र(वॉलपेपर) लगाए जायें जिसे देखकर बच्चे खुश हों। ऐसे में पीपी सेंटर के टीकाकरण केंद्र को साज सज्जा के साथ बिल्कुल आधुनिकता प्रदान करके इसे आदर्श टीकाकरण केंद्र का नाम दिया गया है। जिसमें लगभग सभी प्रकार की बीमारियों के टीके सातो दिन लगाये जायेंगे। आदर्श टीकाकरण केंद्र एक उद्घाटन के दौरान एडिशनल सीएमओ डॉ आरबी शरण, चिकित्सा प्रभारी राजकीय महिला चिकित्सालय (पीपी सेंटर) डॉ शिवकुमार चतुर्वेदी, डॉ राजेश अगरैया, डॉ संदीप सिंह, डॉ देवेश पांडे, इंद्रजीत प्रसाद फार्मासिस्ट, गीता रावत एएनएम, एएनएम सरोज देवी, वार्ड बॉय रवि प्रकाश, एलटी अविनाश चौहान, अखिलेश दीक्षित, सत्यनारायण, शिवम यादव, हिमांशु चौहान, निशांत कुमार मौजूद रहे।

 

Ain भारत न्यूज़

हंसराज शर्मा ।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें