हमारे संसाधन सिर्फ हमारे नहीं है इस पर पूरे समाज का हक-केके भारती
1 min read
- हमारे संसाधन सिर्फ हमारे नहीं है इस पर पूरे समाज का हक-केके भारती
(चंदौली) पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय के विद्यार्थी राष्ट्रीय शिक्षा नीति को अम्लीय जामा पहनाने के क्रम में समुदायिक सहभागिता कार्यक्रम के अंतर्गत अपने शिक्षकों, उपप्राचार्य के साथ प्राचार्य केके भारती के नेतृत्व में सम्मान शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र का भ्रमण किया । वहाँ के विशेष विद्यार्थियों के साथ कई प्रकार के कार्यक्रम कर दोनों संस्थानों नें अपनी सहभागिता दर्ज की।
इस दौरान दोनों विद्यालयों के विद्यार्थियों नें एक दूसरे की पढ़ाई की विधि साझा की। जिसमें सम्मान शिक्षक केंद्र के बच्चों में विशेष सांकेतिक भाषा में लिखना एवं पढ़ना बताया।मिट्टी से विभिन्न प्रकार के खिलौने बनाना बताया और अपने दिन भर की गतिविधि से परिचित कराया ।
केन्द्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों ने उच्चारण विधि से पढ़ना एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत लघु नाटिका प्रस्तुत किया।विद्यार्थियों को तैयार कराने में बृजभान राम का विशेष योगदान रहा । दोनों विद्यालयों के प्राचार्यों नें एक दूसरे के विद्यार्थियों को पुरस्कार भी वितरित किए ।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत इस प्रकार के कार्यक्रमों से एक दूसरे के संसाधनों का एवं क्षमता का उपयोग कर विद्यार्थी और बेहतर कर पायेंगे। इस सोच को पूरा करने के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते है । प्राचार्य केके भारती का मानना है कि हमारे संसाधन सिर्फ हमारे नहीं है इस पर पूरे समाज का हक है। इसी लिए हम दूसरे संस्थानों के विद्यार्थियों की भी सहायता करते है । इस अवसर पर दोनों विद्यालयों के शिक्षक, उप प्राचार्य क्षमा सिंह, बृजभान राम एवं शिक्षिका एवं मीडिया प्रभारी चारू भारद्वाज के साथ प्राचार्य केके भारती उपस्थित रहे ।
Ain भारत न्यूज़
हंसराज शर्मा mgs