बारा प्रयागराज के धरा बांकीपुर स्कूल में चोरों का हौसला बुलंद
1 min read
बारा प्रयागराज के धरा बांकीपुर स्कूल में चोरों का हौसला बुलंद
Ain भारत न्यूज़ संवाददाता सतीश द्विवेदी की ख़ास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज
ग्राम पंचायत धरा में चोरों का हौसला बुलंद बारा तहसील ब्लाक शंकरगढ़ जिला प्रयागराज के अन्तर्गत धरा में उच्च प्राथमिक विद्यालय स्कूल धरा चोरों द्वारा गैस सिलेंडर ताला तोड कर चोरों ने चोरी कर ले गए इंचार्ज संतोष चौधरी उच्च प्राथमिक विद्यालय धरा कहना है परसों सिलेंडर भरवारा गया बीती रात चोरों द्वारा सिलेंडर उठा ले गए ताला तोड़कर इसके पहले ग्राम पंचायत धरा में सचिवालय में धरा बाकी पुर चोरों ने समरसेबल चुरा ले गए अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ पुलिस पता लगाते रहती है अभी तक कोई पता नहीं चल पाया बारा थाना द्वारा धरा धरा पंचायत के बाकी पुर प्रधान प्रतिनिधि मनोज मिश्रा कहना है अभी तक समरसेबल चोरी हो रही थी अब स्कूल से सिलेंडर भी चोरी हो रही है तहरीर देने पर पुलिस मौके पर पहुंची अध्यापकों से पूछताछ की