रॉड से मारकर अधेड़ महिला की निर्मम हत्या
1 min read
                रॉड से मारकर अधेड़ महिला की निर्मम हत्या
चंदौल पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कालीमहाल में देशी शराब के ठेके सामने करकटनुमा मकान में रह रही 55 वर्षीय हीरावती शुक्रवार की भोर में रॉड मारकर निर्मम हत्या कर दी गई । घटना की जानकारी होते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई । सूचना के बाद मौके पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया । मृतका के पुत्र ने घर में रखे गहने और रुपए गायब होने का आरोप लगाया है ।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के कालीमहाल में देशी शराब के ठेके के सामने 55 वर्षीय हीरावती एक करकटनुमा मकान में रहती थी । हीरावती चखना बेचकर अपना जीवकोपार्जन चलाती थी । वहीं उसका पुत्र गोबिंद ई रिक्शा चलाकर अपना परिवार चलाता है और पास में ही अपना मकान बनकर रहता है । हर रोज गोविंद अपना रात में अपना ई रिक्शा यही खड़ा कर, मां से मिलकर अपने घर चला जाता था। बृहस्पतिवार की रात भी वह अपना ई रिक्शा खडाकर मां से मिलने ने बाद घर चला गया । शुक्रवार की सुबह लगभग छह बजे उसे किसी ने मां हीरावती की मौत की खबर दी । मौके पर पहुंचे गोबिंद ने बताया कि मां के सिर से खून बह रहा था और पास में एक रॉड रखी थी । घटना की जानकारी के बाद मुगलसराय कोतवाली पुलिस मौत फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । पुत्र में रुपए और गहने गायब होने का आरोप लगाया है ।
Ain भारत न्यूज़
हंसराज शर्मा mgs
