November 4, 2025 19:58:58

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

पोषण अभियान के अन्तर्गत कन्वर्जेस समिति की बैठक जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

*ब्रेकिंग न्यूज़। चन्दौली/दिनांक 28 दिसम्बर 2024*

पोषण अभियान के अन्तर्गत कन्वर्जेस समिति की बैठक जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

 

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने विभाग द्वारा संचालित विभिन्न बिंदुओं पर गहनता से चर्चा की। चर्चा के दौरान अनेक कमियां पाई गई। मोबाईल सत्यापन बहुत कम होने पर कड़ी फटकार लगाते हुये समस्त सीoडीoपीoओo को एक सप्ताह में शत प्रतिशत सत्यापन कर लेने तथा डीoपीoओo को सत्यापन की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। आधार फीडिंग,वजन फीडिंग,एव गृह भ्रमण का कार्य और बेहतर तरीके से करने की जरूरत है।

 

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया की सभी संचालित आगनवाड़ी केंद्रों पर बेहतर साफ सफाई , बिजली,पानी का उचित प्रबंध हो साथ ही जितने नव निर्मित आंगनबाड़ी केंद्रों का हैंडओवर लेना है कार्यदाई संस्था से लेने के पहले गुणवत्ता जरूर देख ले कि मानक के हिसाब से सारी चीजें पूर्ण कर ली गई है या नहीं। बिना मानक पूर्ण किए हैंडओवर ना ले। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपदवासियों से आंगनबाड़ी केंद्र से संबंधित बहुत सारी शिकायतें प्राप्त हो रही है जिसपर आप लोगो को अपनी कार्यशैली में सुधार लाने की जरूरत है वर्ना अग्रिम कठोर कार्यवाही के लिए तैयार रहे। जनपद में जितने भी सैम व मैम बच्चे है ओ बिल्कुल स्वस्थ हो जाए जनपद में एक भी बच्चा सैम न रहने पाए ।

 

जिलाधिकारी ने प्रभारी डीoपीoओo से कहा कि जनपद को सैम मुक्त करने के लिए हर बच्चो से और उनके अभिभावकों से बात करेंगे और उनसे मिलेंगे । उन्होंने बैठक के दौरान खराब प्रगति के कारण कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये अगली बैठक तक बेहतर प्रदर्शन के निर्देश प्रभारी डीoपीoओo को दिए।

 

बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी , डीसी एनआरएलएम सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें