November 4, 2025 03:27:33

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

सरकारी धन में जबरजस्त और मनमानी तरीके से लूट पाट कर खाने में मस्त है विभागीय अधिकारी जिम्मेदार मस्त व्यस्त पस्त।

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

सरकारी धन में जबरजस्त और मनमानी तरीके से लूट पाट कर खाने में मस्त है विभागीय अधिकारी जिम्मेदार मस्त व्यस्त पस्त।

 

कूरेभार/सुल्तानपुर,,उत्तर प्रदेश

 

खबर सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी?

ब्यूरो रिपोर्ट सुल्तानपुर

सुल्तानपुर जिले के कूरेभार विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत भरथीपुर में धन की बंदरबांट कर सरकारी नियमों को ताक पर रखकर की जा रही है। जहां पर सरकार का फरमान है कि ग्राम पंचायत प्रतिनिधि ग्राम प्रधान के परिवार का ही होगा। वही इस नियम की धज्जियां जबरजस्त तरीके से उड़ते दिखाई दे रही है। ग्राम पंचायत भरथीपुर में अनारा देवी अनुसूचित जाति की अनपढ़ महिला ग्राम प्रधान है। गोसाईगंज थाने का टॉप टेन अपराधी भरथीपुर निवासी अब्दुल जब्बार उनका प्रधान प्रतिनिधि बनकर सरकारी धन का बंदरबांट अधिकारियों की मिलीभगत से करता दिख रहा है। जहां उत्तर प्रदेश सरकार योगी में अपराधियों की जगह सिर्फ जेल में है। वहीं शासन की इस मंशा पर यह अपराधी खुलेआम पानी फेर रहा है। स्थानीय विकास खंड कूरेभार के अधिकारी और सचिव ग्राम पंचायत भरथीपुर ने बिना धरातल पर हुए कार्यों की फर्जी फाइलों को बनाकर, फर्जी तरीके से बिना ग्राम पंचायत की बैठक किए ही सदस्यों का फर्जी हस्ताक्षर करके पैसे की बंदर बाट की जा रही है।

ग्रामीणों की माने तो अपराधी अब्दुल जब्बार का विभागीय अधिकारियों से मिलीभगत इस कदर है, कि ग्राम प्रधान के डोंगल में अनारा देवी का मोबाइल नंबर ना लगाकर, अपराधी अब्दुल जब्बार के मोबाइल नंबर से डोंगल एक्टिवेट करके सरकारी धन की उगाही करके आपस में बंदरबाट की जा रही है। इस बात से आहत ग्राम पंचायत के सभी सदस्य लिखित शिकायत उच्च अधिकारियों व माननीय मुख्यमंत्री से की है। अब देखने की बात है जिले के आला अधिकारी अपराधी अब्दुल जब्बार व सचिव द्वारा किए इस भ्रष्टाचार के मामले में क्या कार्यवाही करते हैं।

More Stories

1 min read
1 min read
नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें