SB पब्लिक स्कूल में धूमधाम से निकली गयी प्रभातफेरी
1 min read
SB पब्लिक स्कूल में धूमधाम से निकली गयी प्रभातफेरी
AIN BHARAT NEWS GHAZIPUR
गाजीपुर बड़सरा
गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार को करंडा क्षेत्र के गोशंदेपुर गांव में SB पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। SB पब्लिक स्कूल के बच्चों ने अपने विद्यालय से 3किलो मित्र दूर बड़सरा बाजार तक प्रभात फेरी निकली, और पुनः वापस आने पर विद्यालय के प्रबंधक श्री रामानंद दूबे जी द्वारा ध्वजारोहण किया गया, और प्रधानाचार्य श्री कपिलदेव यादव द्वारा गणतंत्र दिवस के बारे में बच्चों को संबोधित किये ।इस अवसर पर विद्यालय परिवार के दयाशंकर दूबे, अवधेश कुमार, उमेश चंद्र रावत, सच्चिचदानंद दूबे, राजेश सिंह, नितिन प्रजापति, विश्वामित्र, दीपक शर्मा, अरविंद सिंह, अरविंद शर्मा, नसीम खांन, विवेक यादव, पुष्पा सिंह, साधना गुप्ता ,प्रीति शर्मा, मंजू सिंह, कुसुम सिंह, अंजली दूबे, तान्या खान, आदि समस्त अध्यापक व अध्यक्ष का अध्यापिकाएं इस अवसर पर उपस्थित रहे।