ग़ाज़ीपुर प्रेस क्लब ने 76वाँ गणतंत्र दिवस मनाया
1 min read
ग़ाज़ीपुर प्रेस क्लब ने 76वाँ गणतंत्र दिवस मनाया
AIN BHARAT NEWS GHAZIPUR
गाज़ीपुर।ग़ाज़ीपुर प्रेस क्लब द्वारा 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित कैम्प कार्यालय पर किया गया। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष शिवकुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। कार्यक्रम में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया के पत्रकारों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। ध्वजारोहण के बाद उपस्थित पत्रकारों ने अपने-अपने विचार साझा किए और गणतंत्र दिवस के महत्व पर चर्चा की।
वक्ताओं ने मीडिया की भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि आज़ादी एक ऐसा पेड़ है जिसे खाद और पानी की आवश्यकता होती है। इसे मजबूत बनाए रखने की जिम्मेदारी मीडिया और समाज पर है।
कार्यक्रम में क्लब के महामंत्री कृपा कृष्ण ‘केके’, उपाध्यक्ष मनीष सिंह, सचिव विनीत दुबे, कोषाध्यक्ष संजय सिंह कुशवाहा, मुकेश उपाध्याय, अभिषेक सिंह, शिवप्रताप तिवारी, अंजनी तिवारी, अजय राय बबलू, रतन कुमार विक्की, सन्दीप सोनू, रजत, अनिलाभ, कमलेश यादव, अखिलेश यादव, अनिल कुमार आदि पत्रकार मौजूद रहे।