पुलिस चौकी से 50 मीटर दूरी पर ज्वैलरी शॉप में चोरी
1 min read
पुलिस चौकी से 50 मीटर दूरी पर ज्वैलरी शॉप में चोरी
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
प्रयागराज ।। यमुनानगर
(करछना)
मेजा थाना क्षेत्र स्थित कोहड़ार में एक चौंकाने वाली चोरी की घटना सामने आई है। पुलिस चौकी से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित एक आभूषण की दुकान से चोरों ने लाखों रुपए की जेवरात पार कर दिए। घटना बीती रात की है, जब अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर दुकान में अंदर घुसे। स्थानीय व्यापारी रमेश सोनी की आभूषण की दुकान को निशाना बनाते हुए चोरों ने करीब 6 लाख रुपए के आभूषण चोरी किए। चोरी गए सामानों में सोना,चांदी,पायल,बिछिया और मंगलसूत्र शामिल हैं। सुबह चोरी का पता चलने पर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा होने लगे। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी। मेजा थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश उपाध्याय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस चौकी के इतने नजदीक हुई इस वारदात ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
