दिल्ली के प्रचंड जीत पर भाजपा कार्यकर्ता ने बांटी मिठाई
1 min read
दिल्ली के प्रचंड जीत पर भाजपा कार्यकर्ता ने बांटी मिठाई
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो चीफ प्रयागराज
बारा/ प्रयागराज।।बारा विधानसभा के अंतर्गत मनकामेश्वर मंडल में दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत का जश्न बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। 26 सालों के बाद दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने की खुशी में कार्यकर्ताओं ने मिठाई बाटकर जश्न मनाया। मनकामेश्वर मंडल अध्यक्ष वंदना सिंह के नेतृत्व में लालापुर रोड पर आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता इकट्ठे हुए। इस अवसर पर वंदना सिंह ने कहा कि दिल्ली में पार्टी की प्रचंड जीत से कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। मौजूद कार्यक्रम में निवर्तमान मंडल अध्यक्ष शंकर लाल पांडे, दोनों महामंत्री कप्तान सिंह, शैलेंद्र पांडे, विजय बहादुर सिंह, होरीलाल केसरवानी, रजनीश ओझा, आनंद पांडे, रामु शुक्ला, अंकित तिवारी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
