भारत विकास परिषद नंदगंज द्वारा आयोजित “भारत को जानो” प्रतियोगिता का परिणाम घोषित कर विजेताओं को सम्मानित किया गया।
1 min read
भारत विकास परिषद नंदगंज द्वारा आयोजित “भारत को जानो” प्रतियोगिता का परिणाम घोषित कर विजेताओं को सम्मानित किया गया।
AIN BHARAT NEWS GHAZIPUR
गाजीपुर ।जयदेश। भारत विकास परिषद् शाखा मौनी बाबा नंदगंज के तत्वावधान में आयोजित “भारत को जानो” प्रतियोगिता का परीक्षा परिणाम घोषित किए गया। इस प्रतियोगिता में सावित्री बालिका इंटर कॉलेज बरहपुर से प्रथम हर्षिता यादव , द्वितीय भूमिका वर्मा और तीसरा अमृता चौधरी स्थान पर रहीं। श्री ठाकुरजी राम लक्ष्मण जानकी इंटर कॉलेज बरहपुर से प्रथम अमृता , द्वितीय अस्मिता यादव और तृतीय सृष्टि सोनी स्थान पर रहीं। वहीं शहीद स्मारक इंटर कॉलेज नंदगंज से प्रथम पवन बिंद , द्वितीय मनीष बिंद और तृतीय मुकेश कुमार स्थान पर आए। प्रतियोगिता में विजयी सभी छात्र-छात्राओं को भारत विकास परिषद मौनी बाबा शाखा के अध्यक्ष गौरव प्रताप सिंह और सचिव अमित नारायण द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस दौरान पदाधिकारियों ने छात्रों को अनुशासन और समर्पण के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।