बालोतरा जिला कलक्टर यादव की अध्यक्षता में जलदाय विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित।
1 min read
बालोतरा जिला कलक्टर यादव की अध्यक्षता में जलदाय विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित।
AIN भारत न्यूज राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी)
विभागीय अधिकारी आमजन को नियमित पेयजलापूर्ति सुनिश्चित करें – यादव
बालोतरा, 17 फरवरी। जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आज सोमवार को पीएचईडी विभाग की आयोजित समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने जिले में चल रहे विभागीय विकास कार्यों, निर्माणाधीन उच्च क्षमता जलाशयों से संबंधित विषयों पर कार्यकारी अभियंता, सहायक अभियंताओं और कनिष्ठ अभियंताओं से प्रगति के बारे में जानकारी हासिल कर जिले में संभावित नहर बंदी के मद्देनजर पेयजल किल्लत दूर करने के लिए आवश्यक टैंकरों के माध्यम से जलापूर्ति करवाने की पुर्व तैयारियां सुनिश्चित करने का दिया निर्देश । उन्होने कहा कि आमजन को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करें, जो भी कमी है, उन्हें दूर करने के विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि परियोजनाओं को पूरा करने में आ रही समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किया जाए ताकि ग्रामीण इलाकों में हर व्यक्ति के घर तक नल का पानी पहुंचे। उन्होंने परियोजनाओं की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि गांवों में हर घर में जल पहुंचाना चुनौतीपूर्ण कार्य है, जिसके लिए समुचित कार्य योजना बनाकर कार्य किया जाना चाहिये।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. गुंजन सोनी, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता छत्राराम, परियोजना खंड बालोतरा के अधीशाषी अभियंता बाबुलाल मीणा, परियोजना खंड समदड़ी के अधीशाषी अभियंता जावेद तगाला समेत पीएचईडी विभाग सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।