उपकेंद्र कोंडरी में C H O प्रीति नागर के नेतृ
1 min read
उपकेंद्र कोंडरी में C H O प्रीति नागर के नेतृत्व में आंगनबाड़ी व आशा कार्यकार्तियो की बैठक हुई संपन्न
AIN BHARAT NEWS GHAZIPUR
गाजीपुर विकासखंड बिरनो क्षेत्र ग्राम सभा कोंडरी में आंगनबाड़ी व आशा की बैठक कराकर टी वी के सघन जागरूकता अभियान के बारे में बताया गया जिसमें A N M प्रेम शिला व अन्य कार्य कत्री मौजूद थी जिसमें प्रीति
नागर के द्वारा टीवी के निम्नलिखित लक्षणों पर बातचीत की गई उन्होंने बताया कि दो हफ्ते से अधिक खांसी आती हो और खांसी में खून आता हो सीने में दर्द होती हो सांस फूलना वजन घटा भूख न लगना बुखार आना रात में पसीना आना थकान होना गर्दन में सूजन होना यह सभी टीवी के लक्षण होते हैं इसकी जांच के लिए इस समय N C D अभियान चलाया जा रहा है आप लोग घर जाकर के परीक्षण करें रिपोर्ट दें जिसमें सभी कार्यकर्ताओं को प्रीति नगर के द्वारा आदेशित किया गया जिसमें मौके पर डॉक्टर बालचंद शर्मा और निम्न आशा कार्य करती उपस्थित रही निर्मला देवी लालसा देवी उषा देवी साधना देवी सुभवंती सरिता सीमा इत्यादि लोग मौजूद थे