सड़क दुर्घटना में पत्रकार को पितृ शोक
1 min read
सड़क दुर्घटना में पत्रकार को पितृ शोक
★परिजन सहित पत्रकारों में शोक
Ain भारत न्यूज़
हंसराज शर्मा mgs
चंदौली।पीडीडीयू नगर। सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित जगदीशसराय निवासी जिले के एक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार कमलेश गिरी के पिता की बुधवार को सड़क पार करते समय किसी वाहन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। जिससे परिजनों सहित पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गयी। लोगों ने उनके इस दुःखद घड़ी में पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी तथा इस दुःखद घड़ी में उन्हें सम्बल प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की है। जानकारी के मुताबिक 68 वर्षीय मुराहु गिरी बुधवार प्रातः अपने घर के सामने स्थित एनएच 19 सड़क पार कर दुसरी तरफ जाने के लिए निकले थे। उन्होंने एक बोलेरो को आते देखा लेकिन वह काफी दूर थी तभी सड़क पार करने लगे लेकिन इसी बीच एक स्कोर्पियो अचानक बोलेरो को ओवरटेक करती हुई आई और उन्हें टक्कर मारते हुये निकल गई। जिससे गिरकर वह गंभीर रूप से घायल हो गये। इसकी जानकारी मिलते ही परिजनों सहित ग्रामीण दौड़ते हुए गये लेकिन तबतक उनकी मौत हो चुकी थी। उनके निधन की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया। वहीं पत्रकारों को जैसे ही इसकी जानकारी हुई लोगों ने उनके घर पहुंचकर सांत्वना दी व ढाढस बढ़ाया। वह अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र,पुत्रवधु व बच्चों से भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनका अंतिम संस्कार वाराणसी स्थित मणिकर्णिका घाट पर हुआ। मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र राजेश गिरी ने दिया है।