करंट की चपेट में आने से युवक झुलसा
1 min read
करंट की चपेट में आने से युवक झुलसा
Ain भारत news
हंसराज शर्मा
चंदौली।(पीडीडीयू नगर) मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जीटीरोड स्थित गल्ला मंडी मोड़ के बगल में ट्रांसफॉर्मर के समीप स्थित खंभे पर सेंट जॉन्स स्कूल के प्रचार प्रसार का फ्लेक्स बोर्ड लगाने के लिए सीढ़ी लगाकर चढ़ा एक युवक ट्रांसफॉर्मर के सम्पर्क में आ गया। जिससे वह करेंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलसकर नीचे गिर पड़ा। आनन फानन में उसके साथ के एक अन्य युवक ने स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए वाराणसी भेज दिया गया है। घायल युवक का नाम विक्की 35 वर्ष वाराणसी निवासी बताया जा रहा है। समाचार भेजे जाने तक युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई थी। उसके सीने और पैर बुरी तरह झुलस गये हैं।