October 4, 2025 06:19:09

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

बालोतरा डीएसटी की अवैध बजरी खनन के विरूद्ध बडी कार्यवाही, अवैध बजरी भरा एक ट्रेलर व दो ट्रेक्टर – ट्रोली जब्त ।

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

बालोतरा डीएसटी की अवैध बजरी खनन के विरूद्ध बडी कार्यवाही, अवैध बजरी भरा एक ट्रेलर व दो ट्रेक्टर – ट्रोली जब्त ।

 

ANI भारत NEWS खबर भी असर भी राजस्थान राज्य ब्यूरो असरफ मारोठी

बालोतरा डीएसटी प्रभारी इमरान के नेतृत्व में अवैध बजरी खनन परिवहन माफियाओं के विरुद्ध अलग-अलग पुलिस कार्यवाही में अवैध बजरी से भरे एक ट्रेलर सहित दो ट्रैक्टर ट्राली को जब्त किया गया है।

 

बालोतरा जिला पुलिस अधीक्षक हरी शंकर ने बताया कि जिले में अवैध बजरी खनन परिवहन की रोकथाम एवं बजरी माफियाओं के विरूद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही हेतु लगातार चलाया जा रहा विशेष पुलिस अभियान के तहत जारी दिशा-निर्देशानुसार गोपालसिंह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व अशोक जोशी वृताधिकारी पचपदरा के सुपरविजन में अमराराम थानाधिकारी पचपदरा व ईमरान खान प्रभारी डीएसटी बालोतरा के नेतृत्व में पुलिस टीमों द्वारा अलग-अलग प्रभावी कार्यवाही करते हुए अवैध बजरी से भरा एक ट्रेलर व दो ट्रेक्टर-ट्रॉली को जब्त करने में सफलता हासिल की है।

 

कार्यवाही पुलिस :- पचपदरा थानाधिकारी अमराराम द्वारा मय पुलिस टीम के साथ दौराने गश्त नाकाबंदी के पारस सर्किल पचपदरा के पास अवैध बजरी भरकर परिवहन करते हुए एक ट्रेलर नंबर आरजे 19 जीई 5510 को जब्त किया गया है।

इसी तरह डीएसटी बालोतरा व पुलिस टीम पचपदरा द्वारा सरहद खेड़ में दौराने गश्त व नाकाबंदी के ट्रेक्टर नंबर आरजे 19 आरए 6399 व एक बिना नंबरी ट्रेक्टर ट्रोली को अवैध बजरी भरकर परिवहन करते जब्त कर चालक जगदीश पुत्र तगाराम जाति मेघवाल उम्र 22 वर्ष व किशन पुत्र घेवाराम जाति भील उम्र 23 वर्ष निवासी खेड़ पुलिस थाना पचपदरा को गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा खनन विभाग बाड़मेर को अग्रिम कार्यवाही हेतु सूचित किया जा चुका है।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें