अवैध मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही
1 min read
अवैध मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही
बायतु पुलिस द्वारा 04.21 ग्राम अवैध स्मैक सहित बिना नंबरी मोटरसाईकिल जब्त, तस्कर प्रकाश गिरफ्तार।
AIN BHARAT NEWS राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी) खबर भी असर भी
बालोतरा जिला पुलिस द्वारा मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध लगातार की जा रही प्रभावी कार्यवाही के तहत बायतु पुलिस ने मादक पदार्थ तस्कर के कब्जे से 4.1 ग्राम अवैध स्मैक बरामद सहित एक मोटरसाइकिल को जब्त कर मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
बालोतरा जिला पुलिस अधीक्षक हरी शंकर ने बताया कि नशाखोरी पर प्रभावी नियंत्रण एवं उन्मूलन हेतु पुलिस मुख्यालय की मंशा अनुसार जिले में मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम एवं मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान के तहत जारी दिशा-निर्देशानुसार गोपालसिंह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं शिवनारायण चौधरी वृताधिकारी बायतु के निकटतम सुपरविजन में भंवरलाल थानाधिकारी बायतु के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्कर के कब्जे से 04.21 ग्राम अवैध स्मैक सहित परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को जब्त कर अभियुक्त प्रकाश को गिरफ्तार किया गया है। बायतु थानाधिकारी भंवरलाल के नेतृत्व में दौराने पुलिस गस्त खास मुखबिर से सूचना मिली कि प्रकाश पुत्र पुनमाराम जाति जाट निवासी लापूंदडा पुलिस थाना बायतु बिना नंबरी सफेद रंग की अप्पाचे मोटरसाईकिल पर सवार होकर बायतु की तरफ नशेडियों को अवैध स्मैक बेचने हेतु आ रहा है। जिस पर माफिक मुखबिर सूचना के बायतु पनजी फांटा पर नाकाबंदी कर नेशनल हाईवे 25 पर बाडमेर की तरफ से आ रही बिना नंबरी अप्पाचे मोटरसाईकल को रुकवाने का प्रयास किया तो आरोपी प्रकाश मोटरसाईकिल को वापिस मोड़कर भगाने लगा जिस पर पुलिस टीम द्वारा सूझबूझ से प्रकाश को मोटरसाईकल सहित दबोच कर आरोपी प्रकाश की तलाशी ली तो उसकी पहनी हुई पेंट के दाहिनी जेब में 04.21 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर आरोपी प्रकाश के कब्जे से एक बिना नंबरी अप्पाचे मोटरसाईकल को जब्त कर आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी के विरूद जुर्म धारा 8/21 एनडीपीएस. एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी तस्कर प्रकाश से मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के संबंध में गहनता पूर्वक पुलिस पूछताछ एवं अग्रिम अनुसंधान जारी है।