October 3, 2025 03:04:00

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

अनियमित जलापूर्ति से परेशान आमजन, कुम्हारों का चौक गुंगिया धोरा क्षेत्रवासियों ने सहायक अभियंता को सौंपा ज्ञापन 

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

 

 

  • अनियमित जलापूर्ति से परेशान आमजन, कुम्हारों का चौक गुंगिया धोरा क्षेत्रवासियों ने सहायक अभियंता को सौंपा ज्ञापन

 

AIN BHARAT NEWS खबर भी असर भी राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी)

 

बालोतरा शहर में गु़गिया धोरा कुम्हारों का चौक क्षेत्रवासी अनियमित पेयजलापूर्ति से परेशान नियमित पेयजलापूर्ति की मांग को लेकर जलदाय विभाग के सहायक अभियंता को क्षेत्रवासियों ने सौंपा ज्ञापन।

बालोतरा शहर के वार्ड नंबर 19 में पीने के पानी की समस्या के बावजूद मनगढ़ंत झूठी शिकायतों को लेकर परेशान वार्डवासियों ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग अधिशासी अभियंता चत्राराम के सामने अपनी समस्याओं को रख उपभोक्ताओं को झूठी शिकायतकर्ता द्वारा नाहक परेशान करने के विरुद्ध अपना रोष व्यक्त कर उचित कार्रवाई करने की पूरजोर शब्दों में मांग की गई है। वार्डवासियों के साथ अपने वार्ड की समस्याओं को लेकर जलदाय विभाग पहुंचे पूर्व नगरपरिषद पार्षद नरसिंह प्रजापत ने बताया कि बालोतरा शहर के ह्रदय स्थल कुम्हारों का चौक, गू़गीया धोरा क्षेत्र में लगभग 40 से 42 पानी कनेक्शन से पिछले 40 सालों से उपभोक्ताओं को पानी की आपूर्ति जारी है। परंतु खेदजनक विषय यह है कि गत वर्ष से आज तक गुंगिया धोरा क्षेत्र को पेयजलापूर्ति की पर्याप्त और नियमित रूप से सप्लाई नहीं की जा रही है। जलदाय विभाग ने इस क्षेत्र में जहां टी को जोड कर 3 इंची पाईप लाईन से जोड़ जनता को दोबारा पर्याप्त पेयजलापूर्ति करने का प्रयास किया मगर पानी सप्लाई की समस्या जस की तस बनी हुई है। पूर्व पार्षद ने बताया कि इस कै बावजूद कथित राजनीति से प्रेरित शिकायतकर्ता राजनीतिक कारणों के चलते गत दिनों बालोतरा जिला कलेक्टर को शिकायत प्रेषित कर अवगत करवाया गया कि गु़ंगिया धोरा कुम्हारों का चौक क्षेत्रों में सभी 40_42 घरों में अवैध कनेक्शनों से पेयजलापूर्ति की जा रही है जबकि जलदाय विभाग द्वारा करीब 50 साल पूर्व बिछाईं गई तीन इंची पाईप लाईन से यह सभी जल संबंध जारी किया गया वहां पर आधे इंच का पुराना जल कनेक्शन जारी किया गया है। पूर्व पार्षद प्रजापत ने बताया कि यह कनेक्शन अवैध नहीं है । विभाग द्वारा पुरानी लगी टी से आनन फानन में जल संबंध जारी किया गया है। जबकि खेदजनक विषय तो यह है कि जलदाय विभाग द्वारा यहां पर वाल लगवाने के बाद पूरी बस्ती को धीमी गति से पेयजलापूर्ति होने के कारण गुंगिया धोरा क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों को पेयजलापूर्ति नहीं हो रही हैं। इस संबंध में वार्ड न 19 के घमड़ाराम जैन,जसराज घांची, बाबूलाल जैन, अरविन्द सालेचा,भंवरलाल घांची,मुकेश,किशनलाल प्रजापत,गणपत, भीमराव, विष्णु खत्री,मोहित,भंसाली,पारसमल,तुलसीराम, सहित दर्जनों उपभोक्ता ने जलदाय विभाग पहुंच कर शिकायत कर इस मामले की जांच कर जनता को नियमित पेयजलापूर्ति करवा कर समस्या का स्थाई रूप से पूर्ण समाधान करवाने की मांग की गई है। वार्ड वासियों ने आरोप लगाया कि एक तरफ हमें 15_20 दिनों में एक बार पेयजलापूर्ति कर विभाग द्वारा इतिश्री की जा रही है वहीं दूसरी तरफ धीमी गति से पानी की सप्लाई कर कालाबाजारी का महंगा पानी खरीदने को मजबूर किया जा रहा है।

जलदाय विभाग सहायक अभियंता को पत्र प्रेषित कर वार्डवासियों ने नियमित पेयजलापूर्ति कर शीघ्र समस्या का समाधान करवाने की मांग कर चेतावनी दी कि समय रहते पेयजल सप्लाई को दुरुस्त करें अन्यथा हमें धरना प्रर्दशन करने को मजबूर होना पड़ेगा जिसका जिम्मेदार जलदाय विभाग होंगा।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें