उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन के चेयरमैन आशीष गोयल ने जारी किए आदेश-
1 min read
उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन के चेयरमैन आशीष गोयल ने जारी किए आदेश-
विद्युत भार के अनुसार सप्लाई कोड में दिए गए प्राविधानों के तहत एक तय में टेस्टिंग करने के दिए निर्देश ।
5 MVA से 10 MVA संयोजन के मीटर की 6 माह में 1 बार टेस्टिंग अनिवार्य।
10 MVA से अधिक संयोजन की तीन महीने में 1 बार टेस्टिंग अनिवार्य।
अन्य HT संयोजनों की एक वर्ष में 1 बार टेस्टिंग अनिवार्य।
20 केवीए से 100 केवीए तक की 1 वर्ष में एक बार टेस्टिंग अनिवार्य।
अन्य LT मीटरिंग की 2 वर्ष में 1 बार टेस्टिंग अनिवार्य।
सिंगल फेज मीटर की 5 वर्ष में 1 बार टेस्टिंग अनिवार्य।
आशीष गोयल चेयरमैन पॉवर कॉरपोरेशन द्वारा पॉलिसी से संबंधित लिए जा रहे हैं बड़े फैसले
कई शहरों जैसे कानपुर,अलीगढ़,बरेली,गाजियाबाद, मेरठ में तकनीकी, कमर्शियल एवं HR विंग में बांटकर उपभोक्ता सेवाओं में हुआ है अभूतपूर्व सुधार।
निजीकरण के स्थान पर यदि अन्य जिलों में यह व्यवस्था लागू की जाए तो होगा सबसे ज्यादा फायदा नहीं पड़ेगी निजीकरण की जरूरत ऐसा विशेषज्ञों का मानना।