सूने मकान का ताला तोड़कर नकदी समेत लाखों की चोरी।
1 min read
सूने मकान का ताला तोड़कर नकदी समेत लाखों की चोरी।
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
झूंसी, प्रयागराज ।।थाना क्षेत्र के उस्तापुर-महमूदाबाद गांव में शुक्रवार की रात चोरों ने सूने मकान का ताला तोड़कर नकदी समेत लाखों का सामान पार कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तफ्तीश की। तहरीर दिए जाने के बावजूद देर रात तक रिपोर्ट नहीं दर्ज की गई थी।
मूलत: सरायइनायत थाना क्षेत्र के कतवारूपुर गांव निवासी विमल सिंह काफी दिनों से झूंसी के उस्तापुर-महमूदाबाद में पुरानी पाठशाला के पीछे रहते हैं। इनके ससुर का शुक्रवार को निधन हो गया था। इसलिए वह हनुमानगंज के रामापुर गांव चले गए थे। इसी बीच देर रात चोरों ने आलमारी में रखा तकरीबन 42 हजार रुपये नकद के साथ ही सोने-चांदी के आभूषण और मोबाइल सेट चोरी कर ली। शनिवार दोपहर बाद ग्रामीण के घर लौटने पर चोरी का पता चला।