काल्विन अस्पताल में मरीजों की लंबी कतार:बदल रहे मौसम के कारण वायरल फीवर के मरीज सबसे ज्यादा, पंजीकरण काउंटर पर ज्यादा भीड़
1 min read
काल्विन अस्पताल में मरीजों की लंबी कतार:बदल रहे मौसम के कारण वायरल फीवर के मरीज सबसे ज्यादा, पंजीकरण काउंटर पर ज्यादा भीड़
AiN भारत न्यूज़ संवाददाता जितेन्द्र पांडेय कौंधियारा प्रयागराज
प्रयागराज।। के मोतीलाल नेहरू मंडलीय अस्पताल (काल्विन) में आज सोमवार को सुबह 8 बजे से ही मरीजों की भीड़ ज्यादा रही। सबसे ज्यादा भीड़ ओपीडी पर्चा बनवाने के लिए पंजीकरण काउंटर पर पहुंच गई। मरीजों की लंबी कतार लग गई।फिजिशियन की ओपीडी में व पैथालॉजी लैब के बाहर लाइन में मरीज खड़े दिखे। दरअसल, इस समय मौसम में बदलाव हो रहा है। भोर में हल्की ठंडी तो दिन में तेज धूप और गर्मी से लोग ज्यादा बीमार हो रहे हैं। अस्पताल आने वाले ज्यादातर मरीजों में वायरल फीवर, सर्दी, जुकाम के हैं। दवा काउंटर पर दवा लेने के लिए भी मरीजों की लंबी कतार रही। दोपहर 12 बजे तक यही स्थिति अस्पताल की लगभग सभी ओपीडी में रही। -एसआरएन और बेली अस्पताल में भी मरीज बढ़े- काल्विन के साथ स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल और तेज बहादुर सप्रू बेली अस्पताल में मरीज बढ़े हैं। एसआरएन में फिजिशियन की ओपीडी में ज्यादा मरीज हैं। पंजीकरण काउंटर पर पर्चा बनवाने के लिए मरीजों को आधे से एक घंटे तक खड़ा होना पड़ रहा है।