September 18, 2025 17:05:05

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

ब्रेकथ्रू ट्रस्ट द्वारा महराजगंज जनपद अंतर्गत ब्लॉक बृजमनगंज में महिला दिवस के उपलक्ष्य मे युवा चौपाल का आयोजन

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

ब्रेकथ्रू ट्रस्ट द्वारा बृजमनगंज ब्लॉक में युवा चौपाल का कर रहा आयोजन।

AiN भारत News ब्यूरो रिपोर्ट महराजगंज

ब्रेकथ्रू ट्रस्ट द्वारा महराजगंज जनपद अंतर्गत ब्लॉक बृजमनगंज में महिला दिवस के उपलक्ष्य मे युवा चौपाल का आयोजन

बृजमनगंज ब्लॉक,में 10 मार्च 2025 से इस महिला दिवस के अवसर पर ब्रेकथू ट्रस्ट द्वारा 10 मार्च से 25 मार्च 2025 तक लगातार बृजमनगंज ब्लॉक में युवा चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम कुल 13 ग्राम पंचायतों में आयोजित हो रहा है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की लड़कियों के आकांक्षाओ,सपनों को मंच देना सहित उनके स्किल्स प्रतिभाओं को उजागर करना है।

कार्यक्रम की शुरूआत घर-घर जाकर निमंत्रण देने से होती है,सहित गाँव के युवाओं द्वारा स्लोगन रैली निकलवा कर ताकि अधिक से अधिक युवाओं की -भागीदारी सुनिश्चित हो सके। इसके बाद, गाँव की युवा लड़कियाँ वॉल पेटिंग के माध्यम से जागरूकता संदेश और हेल्पलाइन नंबर को उकेरती हैं,जिससे समुदाय में जागरूकता बड़ाई जाती है। इसके पश्चात, जेंडर इक्वैलिटी (लैंगिक समानता) को समझाने के लिए गीत संगीत, मन के मंजीरे, ब्याह न कराओ बाबा नौकरी करुँगी मैं, स्पीच,खेलों के माध्यम से चर्चा होती है, जिसमें लड़के भी बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं। उदाहरण के लिए, लड़के चोटी बनाते हैं और साड़ियों कि सिलाई, जबकि लड़कियाँ बल्च होल्डर में फिट करती है और साइकिल को बनाती है। यह गतिविधियाँ समाज में लैंगिक भूमिकाओं को चुनौती देने और समानता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की जाती हैं। कार्यक्रम का समापन शाम को अन्तरपीढ़ी संवाद सहित पावर वाक आदि खेल के साथ किया जाता है, जिससे समुदाय को जागरूक और महिलाओं के अधिकारों पर संवाद को प्रोत्साहित करने का अवसर मिलता है। इस पूरे आयोजन का नेतृत्व है।जो गाँव के ही प्रधान, आगनवाड़ी, आशा, एनम,स्थाई अध्यापक एवम एडल्ट समूह, रोशन तारा,उज्ज्वल तारा यूथ समूह, सहित जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य पुलिस विभाग आदि के मध्य ब्रेकथ्रू ट्रस्ट की टीम कर रही है, जिसमें अनुराधा,सुनील,मंजरी, प्रदीप, ज्योति,दीपमोहन और रामेश्वर सक्रिय भूमिका निभा रहे है।

दे ताली सपनों से सफलता तक-ब्रेकथ्रू

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें