वादे हुए हवा हवाई जिम्मेदार खा गए मलाई सौभाग्य योजना के विद्युतीकरण में पाई गई धांधली जिम्मेदार कौन।
1 min read
वादे हुए हवा हवाई जिम्मेदार खा गए मलाई सौभाग्य योजना के विद्युतीकरण में पाई गई धांधली जिम्मेदार कौन।
रिपोर्ट संदीप साहनी तहसील प्रभारी फरेंदा
महराजगंज सौभाग्य योजना के कार्यों मे धांधली के जांच के लिए एक बार फिर शिकायतकर्ताओ ने ली ऐक्शन ।
ज्ञात हो कुछ समय पहले पंकजमणि त्रिपाठी रामसागर मिश्र विनय कुमार पांडेय मृत्युंजय कुमार ने uppcl को शिकायती पत्र देकर सौभाग्य योजना के अंतर्गत हुए कार्यो में धांधली के जांच के लिए शिकायत किया था जिसके परिपेक्ष्य में दिनांक 15-06-22को अधिशाषी अभियंता विद्युत् परिक्षण खंड महराजगंज लालचंद यादव अधिशाषी अभियंता सम्बद्ध कार्यालय गोरखपुर क्षेत्र गोरखपुर इ यु सी मिश्रा ने फरेंदा ब्लॉक डंडवार खुर्द, डंडवार बुजर्ग , फरेंदा खुर्द और आदि गावो में जांच किया। जिसमे शिकायत कर्ताओ सहित गांवो के तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे ।
जांच अधिकारियो ने बताया की बहुत सारी कमिया पाई गई है जैसे कही पर पोल में कंक्रीट ही नही, कही पर पोल लटके हुए, कही पे तार ढीले और कही कही तो जुगाड़ से काम चल रहा है वही उपरोक्त में पाए सभी दस्तावेज से अधिकारीओ ने बताया की आगे जांच जारी रहेगी। कड़ी से कड़ी एक्शन ली जाएगी । एवम रिपोर्ट uppcl के उच्चाधिकारियों को प्रेषित किया जाएगा।