हिन्दू नववर्ष की पूर्वसंध्या पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने पथ संचलन किया
1 min read
हिन्दू नववर्ष की पूर्वसंध्या पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने पथ संचलन किया
Ain भारत न्यूज़
हंसराज शर्मा mgs
चंदौली। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में आज दिन शनिवार को शाम को हिन्दू नववर्ष एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक के आद्य सर संघ चालक केशव बलिराम हेडगेवार जी के जन्मदिवस की पूर्वसंध्या पर स्थानीय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने कैलाशपुरी स्थित पोद्दार भवन से पथसंचलन निकाला जो रविनगर, पटेल नगर,नईसटटी, लॉट न०१, गल्लामंडी चौराहा, कसाब महाल,राममंदिर रोड से होते हुए जी टी रोड, सपा कार्यालय, बस स्टैंड,वी आई पी रेलवे गेट, परमार कटरा, सुभाष पार्क होते हुए वापस पोद्दार भवन पहुंचकर पथसंचलन को विराम दिया गया।
इस पथसंचलन में सर्वश्री नगर विधायक रमेश जायसवाल, नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष संतोष खरवार, डॉ अनिल यादव,शिवगोपाल, अजय कंदोई,रामप्रकाश पोद्दार, आनन्द श्रीवास्तव,राजीव कुमार, डॉ विनय वर्मा, आशीष कुमार गुप्ता, अंकित कुमार, नवनीत कुमार, देवव्रत, अशोक कुमार, संजीव जायसवाल,अनिल गुप्ता,जयप्रकाश,रामजी Shut सैकड़ों स्वयंसेवक शामिल रहे।