ड्रग डीलर्स वेलफेयर सोसायटी नंदगंज यूनिट के ईद मिलन समारोह में जिला महामंत्री अश्वनी राय पहुंचकर मुबारकबाद दी

ड्रग डीलर्स वेलफेयर सोसायटी नंदगंज यूनिट के ईद मिलन समारोह में जिला महामंत्री अश्वनी राय पहुंचकर मुबारकबाद दी
ग़ाज़ीपुर।ड्रग डीलर्स वेलफेयर सोसायटी शाखा नंदगंज में वरिष्ठ पत्रकार शमीम अहमद के आवास पर ईद उल फितर के मौके पर आयोजित ईद मिलन समारोह में डी. डी. डब्लू. एस. ग़ाज़ीपुर के महामंत्री अश्वनी राय अपने सहयोगियों के साथ पहुंचकर लोगो को गले मिलकर मुबारकबाद दी।इस मौके पर श्री राय ने कहा एक महीना रमजान का रोजा रखकर मुसलमान भाई /बहन अल्लाह की इबादत करते है और इस महीने में गरीबों को फ़ितरा , जकात देते है।फिर ईदगाह /मस्जिद पर नए —नए परिधान पहनकर नमाज़ पढ़ कर अल्लाह का शुक्र अदा कर खुशियां मनाते है।इस मौके पर सभी मिल जुलकर ईद का त्यौहार मनाते है ,यह त्यौहार खुशियों का त्यौहार है।आगे श्री राय ने कहा इस आयोजन के लिए अपनी नंदगंज यूनिट के पदाधिकारियों और सदस्यों को बधाई देता हूं इससे भाईचारा बढ़ता है।
इस अवसर पर एम.खालिद,चंद्रभान बिंद,फहीम अख्तर,आबिद शमीम,रामानुज यादव,डॉ.सुनील कुमार यादव,पंकज मद्धेशिया,दीपक यादव, हरिश्चंद्र,सूर्यनाथ,बालिस्टर, एम.अहमद सिद्दीकी,नसीम अख्तर आदि लोग उपस्थित थे।अंत में लोगो ने सेवई और विभिन्न प्रकार के बने व्यंजनों का आनंद लेकर आपस में एक दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दिया।