प्रयाग राज बारा के अमिलिया तरहार
1 min read
प्रयाग राज बारा के अमिलिया तरहार
नवरात्र आरंभ होते ही मसूरियन माई धाम अमिलिया तरहार में भक्तों की लगी भारी भीड़
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
सुबह 4:00 से ही भक्तों का आना शुरू हुआ और देर शाम तक चलता रहा
प्रयागराज लालापुर थाना अंतर्गत मसूरियन माई धाम है इस सिद्ध पीठ मंदिर का अलग ही महत्व है यहां पर जो भी भक्त जो भी मन में कामना लेकर आते हैं मां उनकी मनोकामना पूर्ण करती हैं वैसे तो यहां पर 12 महीने सोमवार और शुक्रवार मेला लगता है नवरात्र में 9 दिन विशेष कर मेला रहता है दूर दराज से भक्त दर्शन करने आया करते हैं हजारों परिवारों को इस मंदीर से मिला है उसमें सभी कास्ट के लोग यहां पर दुकान लगाया करते हैं तथा अपनी जीविका चलाते हैं ऐसी सिद्ध पीठ मंदिर दूर दराज में नही है यहां सुबह शाम भजन कीर्तन और मां की आरती होती रहती है आज चैत्र माह से नवरात्रि नव वर्ष भी शुरू हो गया है हिंदू धर्म में चैत महीने से नव वर्ष माना जाता है क्योंकि सब जगह खुशहाली रहती है आदि शक्ति की पूजा अर्चना तथा सभी किसानों के यहां अन्य भी हो जाता हैं सभी खुशहाल और संपन्न रहते हैं तथा बसंत भी साथ में रहती है भक्त लोग सोनू शुक्ला जिला अध्यक्ष पत्रकार शिबू द्विवेदी काजल शान्ति द्विवेदी आदि लोग मौजूद रहे