September 18, 2025 07:27:04

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

रन फॉर अम्बेडकर के नाम से निकला विशाल जुलूस

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

रन फॉर अम्बेडकर के नाम से निकला विशाल जुलूस

 

सभा में वक्ताओं ने बताया डॉ. अम्बेडकर के विचार वर्तमान में है प्रागंगिक

 

चंदौली……. अखिल भारतीय अनुसूचित जाति/ जन जाति कर्मचारी एसोशिएशन चंदौली के तत्वावधान में अम्बेडकर माह अप्रैल के प्रथम दिवस पर नगर के दामोदर दास पोखरे से चकिया त्रिमुहानी स्थित गंजी प्रसाद जी की प्रतिमा तक रन फॉर अम्बेडकर नाम से विशाल जुलूस निकाला। जुलूस में शामिल लोग अपने हाथों में अम्बेडकर के विचार को प्रदर्शित करने वाले नारों की तख्तियां लेकर नारे लगाते हुए चल रहे थे।साथ ही युवा अंबेडकर के चित्रों को प्रदर्शित करने वाले टी शर्ट पहने हुए अपने हाथों में पंचशील और नीला झंडा लिये हुए संगीत के धुन पर झूम रहे थे जो आकर्षण का केंद्र रहा। जुलूस में शामिल अन्य लोग पंचशील और नीला पट्टा गले में लगाए हुए सिर पर नीली टोपी सजा कर चल रहे थे। एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र कुमार ने बताया कि यह पद मार्च तथागत बुद्ध के समता, स्वतंत्रता, न्याय, बंधुत्व, करुणा, शील, अहिंसा के तथा बाबा साहब के संविधान के अनुरूप देश के संचालन एवं उचित प्रनिधित्व, प्रेरित होकर निकाला जा रहा है। जो संविधान प्रतिनिधित्व, स्वतंत्रता, बराबरी, न्याय, मानवता, बंधुत्व, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं एकता की स्थापना के लिए भी है।

जुलूस चकिया तिराहे के पास पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया। मुख्य वक्ता के रूप में अबाजका के राष्ट्रीय अध्यक्ष बुद्धमित्र मुसाफिर ने कहा कि बाबा एक मात्र इसे महापुरुष हैं जिनकी जयंती लगभग एक महीने बनाई जाती है। न केवल भारत में बल्कि पूरी दुनियां में बाबा साहब की जयंती मनाई जाती है। बाबा साहब ने अपने कार्यों से इस देश की दिशा और दशा बदलने का कार्य किया। आज देश में जो मानवीय मूल्यों की स्थापना दुख रही है वो बाबा साहब के कार्यों का ही प्रतिफल है। बाबा साहब न केवल एक समुदाय विशेष के नेतृत्वकर्ता थे बल्कि उन्होंने महिलाओं सहित समाज कमजोर सभी वर्गों के लिए कार्य किया। संविधान की रक्षा करना और उसमें निहित सामाजिक एवं लोकतांत्रिक मूल्यों का संरक्षण करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। यह रन फॉर अम्बेडकर कार्यक्रम उसी के निर्वहन की एक कड़ी अथवा प्रयास है। विशिष्ट वक्त के रूप में अपनी बात रखते हुए दिनेश चंद्रा ने कहा कि बाबा साहब भारतीय समाज के शुद्धिकरण का कार्य किया तथा दुनिया को यह बताने का कार्य किया कि तब बुद्ध की धरती सदा ज्ञान और तर्क से कार्य करती है। अपने देश को चलाने की जिम्मेदारी यदि हमारी है तो हम इसे शिद्दत से निभाएंगे।

 

इस अवसर पर डॉ रवि, विनोद, जयप्रकाश, डॉ सुरेश अकेला,हरिओम आनंद , रजत कुमार,पंकज कुमार,संजीत भारती, डॉ चंद्रभानु, एड रामकृत, कवींद्र, प्रमोद, संतोष, ठाकुर प्रसाद, विजेंद्र, बबलू भाई, अरविंद, मदन मुरारी, राजू, धर्मेंद्र, मोतीलाल, शैलेन्द्र, हृदय राज कपूर, कुंवरजीत इलाहाबादी, सुजीत कुमार, नीरज विमल, रामअवध, इत्यादि सहित लगभग सैकड़ों लोग उपस्थित थे। अंतिम जिलाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें