September 18, 2025 13:58:29

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कर सकते है रोहिनी बैराज का उद्घाटन तैयारी शुरू ।

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कर सकते है रोहिनी बैराज का उद्घाटन तैयारी शुरू ।

 

AiN भारत News ब्यूरो रिपोर्ट महराजगंज

 

जनपद महराजगंज नौतनवा ब्लाक के रतनपुर रोहिन बैराज के 5 अप्रैल को मुख्यमंत्री द्वारा प्रस्तावित उद्घाटन को लेकर हलचल बढ़ गई है। आज विशेष सचिव जल संसाधन एवं सिंचाई विभाग डॉ. अरविन्द कुमार चौरसिया, प्रमुख अभियंता अखिलेश कुमार सचान ने मौके पर पहुंचकर तैयारियां देखीं। जरूरी निर्देश दिया। इस दौरान हेलीपैड स्थल, बेरिकेडिंग, पार्किंग, रोड मैप, पूजा स्थल, सभा स्थल, साफ सफाई आदि में तेजी लाने को कहा गया। इससे पहले सोमवार को डीएम, एसपी, विधायक समेत आला अधिकारियों ने तैयारियों का जायजा लिया था। रोहिन नदी में 148 करोड़ की लागत से रोहिन बैराज बनकर तैयार हो गया है। सिंचाई के लिए बने बैराज से 65 गांव के रतनपुर से लेकर लक्ष्मीपुर तक 16 हजार किसानों को नहर से पानी मिलेगा। लगभग 46 किमी की नहर से 8811 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। मुख्य नहर से चार माइनर है और एक रजवाहा है। दो ब्लाकों को जोड़ने वाली इस नहर में अब कभी पानी खत्म नहीं होगा। किसानों की फसलों के पैदावार में काफी इजाफा होगा।

सिंचाई व जल संसाधन विभाग उत्तर प्रदेश के विशेष सचिव व प्रमुख सचिव विभागाध्यक्ष ने तैयारियों का जायजा लेने के साथ ही डेमो कराकर नहर में पानी डलवाकर चेक कराया। साथ ही सभी तैयारियों को जल्द पूरा करने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान एसडीएम नवीन प्रसाद, मुख्य अभियन्ता यांत्रिक इन्जीनियर उपेन्द्र सिंह, अधीक्षण आलोक कुमार, अधीक्षण अभियन्ता यांत्रिक कन्हैया प्रसाद, कार्य प्रबन्धक एस. कुमार, अधिशासी अभियन्ता विनोद कुमार वर्मा, अनुराग कुमार, अमरनाथ मिश्रा, सहायक अभियन्ता वृजेश कुमार सैनी, रूचिन कुमार, इन्जीनियर रमेशचंद्र, उमेन्द्र सिंह, मुकेश कुमार, मनीष कुमार गुप्ता, अवर अभियन्ता कैलाश कुमार, नौतनवा थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार सिंह, तहसीलदार कर्ण सिंह, राजाराम समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें