दो घरों में लाखों की चोरी, छत से घुसे चोर:यमुनानगर के पंवरी गांव में एक ही रात की वारदात, जेवरात और नकदी लेकर फरार
1 min read
दो घरों में लाखों की चोरी, छत से घुसे चोर:यमुनानगर के पंवरी गांव में एक ही रात की वारदात, जेवरात और नकदी लेकर फरार
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
प्रयागराज। यमुनानगर के कर्मा स्थित पंवरी गांव में चोरों ने बीती रात दो घरों को निशाना बनाया। चोरों ने छत के रास्ते से घरों में प्रवेश किया। उन्होंने जमुना प्रसाद बिंद और जय सिंह पटेल के घरों से लाखों के जेवरात और नकदी चुरा ली। सुबह जब घरवालों को घर के बाहर संदूक पड़ा मिला, तो वे हैरान रह गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की। घूरपुर थाना प्रभारी के अनुसार, एक पीड़ित परिवार ने कुछ दिन पहले मैजिक गाड़ी बेची थी। पुलिस को आशंका है कि चोरी किसी परिचित व्यक्ति ने की है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
