नविको के लिए विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार निषाद ने प्रयागराज यमुना बारा क्षेत्र
1 min read
नविको के लिए विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार निषाद ने प्रयागराज यमुना बारा क्षेत्र
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
के जसरा ब्लाक शंकरगढ़ ब्लाक के अंतर्गत प्रतापपुर में नदी का जलस्तर कम होने के कारण सुखी बालू उसे पर सेउठाने के लिए खनन इंस्पेक्टर व खनन अधिकारी से नव द्वारा परिवहन की रिपोर्ट लगाने का निवेदन किया गया एवं पडुवा पंप हाउस के पास जमा शील्ड की सफाई के संबंध में अधिशासी अभियंता बघला प्रवीण जोशी जी से मुलाकात कर शील्ड सफाई के संबंध में वार्ता हुई जिससे संज्ञान में लेते हुए तत्काल एस्टीमेट उच्च अधिकारियों को बनवाकर अग्रसारित। किया एवं जिलाधिकारी महोदय द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को प्रेषित किया गया पत्र मुख्य विकास अधिकारी ने गोद लिए ग्राम पंचायत में पेयजल की व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए पत्र को खंड विकास अधिकारी शंकर गाढ़ के माध्यम से एपीडीसीएल के लिए प्रेषित कर दिया गया अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग से मुलाकात कर जगदीशपुर में 220 मीटर केबल केलिए वार्ता करते हुए तत्काल लगाने का निवेदन किया गया